...

7 views

ब्रह्मज्ञान साधना सूत्र - अमर Brahmagyana Sadhana Sutra - - - -Amar

ब्रह्मज्ञान साधना सूत्र

ब्रह्मज्ञान साधना सूत्र
अमर
Brahmagyana Sadhana Sutra
Amar


सूत्र - 1
हा ! सत्य के विषय में जिज्ञासा जागी है । इस जिज्ञासा को तब तक जगाएं रखना जब तक की सत्य उपलब्ध न हो जाएं ।


Formula 1
Yes! Curiosity has awakened about the truth. Keeping this curiosity up until the truth is available.

सूत्र - 2
जब तक विवेक न जाग जाएं, तब तक शास्त्रों के अनुसार चलना ही हितकर है । तेरे लिए सभी मार्ग खुले है, ज्ञान, ध्यान, योग, और भक्ति के ।

Formula 2
सूत्र - 3
As long as conscious does not wake up, it is only good to walk in accordance with the scriptures. All the ways are open to you, knowledge, meditation, yoga, and devotion.
प्रत्येक व्यक्ति दूसरों को अपने जैसा बनाना चाहता है और जो दूसरों का अनुसरण करता है, वह अपनी समझ खो देता है ।

Formula-3
Every person wants to make others like himself and who follows others, he loses his understanding.

सूत्र - 4
तुम्हारा व्यक्तित्व विकसित होकर वही तुम्हें ब्रह्मज्ञान की ओर ले जाएगा ।

Formula 4
By developing your personality, that will lead you to Brahmagana.

सूत्र - 5
ईश्वर ने जन्म के ही तुम्हें स्वर्ग और नर्क दिये है । यह तुम्हारें ऊपर निर्भर करता है कि तुम स्वर्ग पाते हो या नर्क । ईश्वर तुम्हारी दोनों परिस्थितियों में सहायता पहुंचाएगा ।

Formula 5
God has given you heaven and hell as a birth only. It depends on you whether you find heaven or Hell. God will help you in both of your situations.

सूत्र - 6
जो व्यक्ति जिस भाव से ईश्वर के पास जाता है, ईश्वर उसके भाव स्वरूप ही हो जाता है ।

Formula 6
The person who goes to God with the heart becomes God himself.

सूत्र - 7
ईश्वर भाव स्वरूप है । यदि तुम्हारा भाव ब्रह्म स्वरूप है तो तुम ब्रह्म हो और यदि संसार स्वरूप है तो तुम संसार हो ।

Formula-7
God is the form of emotion. If your consciousness is Brahma, then you are Brahma and if you are in world nature then you are the world.
- 8
ईश्वर तुम्हारें अन्तर्मन में प्रवेश करके स्वयं को महसूस कर सकता है और यही ज्ञान तुम्हारा ज्ञान हो सकता है, यदि तुम उसे प्रवेश करने का अवसर दों । अवसर तभी प्राप्त होता है जब तुम समर्पण करते हों, श्रद्धा रखते हों ।

Formula-8
God can realize himself by entering into your heart and that knowledge can be your knowledge, if you give him an opportunity to enter it. Opportunity is attained only when you surrender, have reverence.
सूत्र - 9
कैसी - भी परिस्थिति हो व्यक्ति को झूठ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि झूठ बोलने से आत्मा सिकुड़ती है और सत्य बोलने से आत्मा फैलती है, विराट होती है ।

Formula 9
No matter what the situation is, a person should not lie, because the soul shrinks by lying, and speaking the truth, the soul spreads, it becomes vast.

सूत्र - 10
एक दिन तुम्हारी आत्मा इतनी विराट होगीं कि तुम लेने - देने की भाषा में सोचना छोड़ दोंगे । उस दिन तुम संसार को कुछ दे सकोंगे ।

Formula-10
One day your soul will become so vast that you will stop thinking in the language of give and take. On that day you can give something to the world.
सूत्र - 11
उस वस्तु का दान करों जो तुम्हें ज्यादा प्रिय हों, तब तुम शांति मे प्रवेश करोगें, उसी शांति मे खो जाओं और आनंद मनाओं कि सूरज की एक किरण मुझ तक पहुंची, यही किरण तुम्हें ईश्वर तक पहुंचाने में मदद करेगीं ।

Formula-11
Make donations of that item which you are most beloved, then you will enter peace.Lost in that peace and enjoy, that a ray of sun has reached me, this ray will help you to reach God.

सूत्र - 12
जब कभी चेतना पर उदासी छाए, उत्साह मनाओं, और जानों कि कुछ समय बाद उदासी जाने वाली है, उसे आनंद के साथ विदा होने दों।

Formula-12
Whenever there is sadness on consciousness, enthusiasm, and know that sadness is about to go after some time, let them depart with joy.

सूत्र - 13
तुम मन के परे हों और जो मन के परे आत्मा है, उस आत्मा के पार भी कुछ है, जो तुम्हारी ही आत्मा है।

Formula-13
You are beyond the mind and which is the soul beyond the mind, there is something beyond that soul, which is your own soul.

सूत्र - 14
तुम्हें अपने आप से भी आगे और अपने ईश्वर होने से भी आगे निकल जाना है, जहां न पाने को कुछ रह जाएं, न खोने को कुछ।

Formula 14
You have to go ahead of yourself and be ahead of your God, where there is nothing left to do, nor anything to lose.

सूत्र - 15
जो जन्म और मृत्यु के पार चला गया हों, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दौबारा जन्म मिलें या न मिलें।

Formula 15
Those who have gone beyond birth and death do not make any difference whether they are born again or not.

सूत्र - 16
आँखे बंद करके सपना देखों, और उसी बीच सपनों में एक बोध जगाओं कि 'यह स्वप्न है ', तुरंत ही सपनें विलिन हो जाएंगे, और तुम बोध में ठहर जाओंगे, इसी बोधवस्था को बार - बार जगाओं। ज्यादा - से - ज्यादा बोधपूर्ण होओ।

Formula-16
Dreaming with eyes closed, and in the meantime, be conscious in the dream that 'this is the dream', the dreams will be dissolved immediately, and you will stay in consciousness, Too much to be more insightful

सूत्र - 17
जो ध्यान में घटीत होता है, वही समाधि में घटीत होता है। ध्यान जीवन चेतना में घटीत है, और समाधि मृत्यु में। ध्यान में अस्तित्व होता है, समाधि में अस्तित्व भी नहीं होता। ध्यान जीवन है, समाधि मृत्यु।

Formula 17
That which occur in meditation, it occurs in samadhi. Meditation occur in life consciousness, and in Samadhi death. There is existence in meditation, there is no existence even in samadhi. Meditation is life, samadhi is death.

सूत्र - 18
'कर्म के साथ अस्तित्वगत होना' सबसे बड़ी साधना है। जब कोई अस्तित्वगत कार्य करता है तो उसे कर्मभोग नहीं पकड़ता, वह निष्काम होता है।

Formula-18
Being 'to exist with karma' is the biggest meditation. When someone performs an existential task, he does not get his work wages, he is apart from the work.
सूत्र - 19
जिसने कर्म के साथ ध्यान साध लिया हो उसे अलग से ध्यान साधने की आवश्यकता नहीं रह जाती, तब वह प्रत्येक वस्तु, व्यक्ति के साथ ध्यानपूर्ण हो सकता है। फिर कर्म बोझ नहीं होता, आनंद होता है, ईश्वर का कार्य होता है।

Formula-19
Anyone who has meditated with karma has no need to meditate separately, then he can meditate with every object, person. Then the work is not burdened, it is joy, the work of God.
सूत्र - 20
अब तू गुरु को पहंचान सकता है, क्योंकि तुझे सत्य की भनक होने लगी है। तू कुछ मात्रा में जाग चुका है, यही थोड़ा - सा जागरण तुझे पूर्ण जागरण की ओर ले जाने वाला है।

Formula-20
Now you can know the Guru, because your truth has started to be sounded. You have awakened in some degree, this little Awakening is going to take you towards full awakening.
सूत्र - 21
अपने जागरण पर घमण्ड मत कर। अपने जागरण को और बड़ा, जब तक कि और जागना शेष न रह जाएं।

Formula-21
Do not be proud of your awakening. Increase more your awakening, as long as there is no more left to wake up.
सूत्र - 22
जीवन में जो भी कार्य करें, हमेशा याद रख की यह किया कार्य एक दिन खत्म हो जाएंगा।

Formula-22
Whatever you do in life, remember that this work will end in one day.
सूत्र - 23
अब तुझे सीधी और सरल बातें ही पसंद आएंगी। लोगों की आढ़ी - टेढ़ी बातों से तुम नफ़रत करने लगोंगे। तुम लोगों की बातों से बचना शुरू कर दोगें। फिर भी उनकी गुप्त ईच्छाएं तुम्हारा पीछा करेंगी और आकाश में लहरातें तुम्हारें पंखो को काटेंगी। सावधान।
Formula-23
Now you will love straightforward and simple things. You will start hating people from the stereotypes of people. You will start avoiding people's talk. Even then their secret desires will follow you and the shadows in the sky will cut your wings. careful.
सूत्र - 24
सत्य प्रत्येक व्यक्ति के अनुभव में आता है, परन्तु सत्य को स्वीकारने की शक्ति व्यक्ति ने खो दी है। उस शक्ति को प्राप्त करना ही तेरा धर्म है।

Formula-24
Truth comes in every person's experience, but the person has lost the power to accept the truth. It is your religion to achieve that power.
सूत्र - 25
अब तुम अपने विवेक के करीब पहुंच रहे हो। लोगों और शास्त्रों की बातों में आना छोड़ दों, अन्यथा तुम ज्ञानी कहलाओगें, आत्मज्ञानी नहीं।

Formula-25
Now you are approaching your discretion. Leave people and scriptures come in the way, otherwise you will be called wise, not awakened one.
सूत्र - 26
प्रत्येक व्यक्ति अपनी - अपनी संस्कारबध्यता के अनुसार सही और गलत को तौलता है, परन्तु तुझे तेरा विवेक आत्मज्ञान की ओर ले ही जायेगां। ज्यादा उतावली मत कर। श्रद्धा और धैर्य रख।

Formula-26
Each person weighs right and wrong according to his own rituals, but your consciousness will take you towards enlightenment. Do not overcharge it. Have reverence and patience.

सूत्र - 27
ध्यान, बोध और आत्मा ईश्वर का होना है, और समाधि ईश्वर के नहीं होने जैसा है।

Formula 27
Meditation, realization and spirit is to be God, and Samadhi is like having no God.

सूत्र - 28
सृष्टा इस सृष्टि का सपना देख रहा है, जिस दिन यह स्वप्न टूटेगा, उस दिन यह सृष्टि भी नहीं होगीं, और सृष्टा भी।

Formula-28
The Creator is dreaming of this creation, on which day this dream will be broken, on that day it will not even be created, and the Creator too.
सूत्र - 29
जब में नीले आसमान में झांकता हूँ, तो आसमान मेरे अंदर से झांकता है।

Formula-29
When I peep into the blue sky, the sky peeps from inside me.

सूत्र - 30
हां ! आत्मा को जाना गया। धैर्य रखों। अपना ज्ञान किसी को मत बताओं, अभी आत्मा को जरा और फैलने दों।

Formula-30
Yes! The soul has been known.Be patient.Do not tell your knowledge to anyone, now just spread the sole more.

सूत्र - 31
तेरी आत्मा ब्रह्मांड से एक होने लगी है, घबरा मत, जिस प्रकार तेरी सांसे तेरे शरीर से एक है, उसी प्रकार तेरी आत्मा ब्रह्मांड से एक है।

Formula-31
Your soul has begun to be united with the universe, do not panic, just as your senses are one with your body, so your soul is one from the universe.

सूत्र - 32
अब तुझे संकल्प करना ही होगा कि 'मैं ब्रह्म हूँ',और यह शरीर भी।

Formula-32
Now you have to decide that 'I am the universe and this body too.
सूत्र - 33
अब तेरा शरीर और ब्रह्म एक साथ गति करेंगे। जैसे - तेरा शरीर और तेरी सांसे।


Formula 33
Now your body and universe will move on together. Like - your body and breathe.