मोहब्बतें और भ्रम जाल(भाग4)
मुकेश जैसे ही घर पहुंचा और टेंशन में आ गया कि उसे अब क्या करना चाहिए। उसने मम्मी पापा की एक बात ना सुनी,छोटे भाई इंदर की कोई बात नहीं सुनी, कितने बुरे तरीके से बात करता,हर बात का जवाब बदतमीजी से देता था। जब व ट्रेनिंग से वापस आया था मम्मी पापा ने बताया था कि अनु कहीं चली गई है तो उसने उन्हें कहा था कि वह कहीं नहीं गई आप लोगों ने ही उसे कुछ कहा होगा। जो वह घर छोड़कर चली गई लेकिन आप लोग भी बस कान खोल कर सुन ले मैं अनु के अलावा अब किसी लड़की को अपने जीवन में आने नहीं दूंगा। इंदर से तो उसी दिन से बात करनी छोड़ दी थी जिस दिन उसने अन्नू की उसके साथ बुराई की थी। अब उसकी किसी बात का जवाब नहीं देता था और जब इंदर की शादी हुई थी और उसमें जाना ही नहीं चाहता था और मम्मी ने कितने कसम देकर शादी में बुलाया था और वह खुद भी ऐसे गया था जैसे वह किसी पड़ोसी के यहां आया हो बड़े भाई का कोई फर्ज नहीं निभाया। इंदर कितने लगाव से बात करता था और वह उसके साथ सर्द रवैया अपनाकर रखता था। और जब इंद्र का बेटा हुआ तो उसने तो उसे गोद में भी लेकर नहीं देखा था। आज उसका लड़का 4 साल का हो चुका है और आज भी उसका उसके साथ,उसके परिवार के साथ वही रवैया है जैसे वही उसका सबसे बड़ा दुश्मन हो। एक बार छोटी ने भी बस बताया था कि भाई अनु अच्छी लड़की नहीं है। आपने अपने लिए सही लड़की का चुनाव नहीं किया है और उसका किसी और लड़के के साथ अफेयर है। कितनी जोर से चिल्लाया था,छोटी पर तुम होती कौन हो...