...

4 views

Hide And Run
Hello नमस्ते

ये कहानी zombies पर लिखी गई है । मैने ये पूरी कोशिश की है कि ये और कहानियों से अलग हो ।उम्मीद है कि आप सबको ये कहानी पसंद आयेगी।

दिल्ली के एक शहर में मीरा नाम की लड़की रहती थी। उसके मां बाप बहुत अमीर है इसलिए उसे सब कुछ करने की आजादी दी गई । वो जो भी करती उसे रोका या टोका नही जाता । मीरा के मां बाप ने उस पर नज़र रखने के लिए अनाथ आश्रम से एक लड़की को भी गोद लिया हुआ था जिसका उन्होंने नाम भी लडको के नाम पर रखा । उसे उन्होंने sanju नाम दिया । उहोंने उसे मीरा की परछाईं बना दी थी । मीरा कहीं भी जाती sanju उसके साथ ही होती ।

बचपन में वो दोनो अच्छे दोस्त थे । लेकिन बड़े होते होते उनकी दोस्ती खत्म हो गई। Sanju उसके साथ तो रहती लेकिन मीरा को कम ही बुलाती । मीरा उससे इस बात से परेशान थी कि वो उसकी दोस्त

दूसरी और...