शीर्षक- "झूठे रिश्ते"
शीर्षक- "झूठे रिश्ते" कहानी शुरू होती है एक छोटे से गांव से, जहाँ पर एक दंपत्ति की 6 संताने होती है..! बचपन इतना गरीबी में बीता की खाने को न भोजन होता था, न पढ़ने के लिए सुख सुविधा.. दंपत्ति में पुरुष का एक भाई जो की निरसंतान होता है..! वो अपने दूसरे नंबर के लड़के को अपने छोटे भाई को गोद दे देता है..! ये सोच कर कि मेरा बेटा शायद अच्छा जीवन जी सके, पर उसकी माँ उसे देने से मना करती है..! पर बड़ा भाई जबरदस्ती अपने बेटे को छोटे भाई को दे देता है..! लड़के का...