...

1 views

"परिवार: एक नई राह"


सभी कोरोना महामारी के आगमन के बाद, हम सभी के जीवन में बदलाव हुआ। शहर के बंद होने से हम सभी को घरों में ही रहना पड़ा। इस समय में, परिवार के साथ समय बिताने का महत्व समझाया गया।

मेरे परिवार में भी यह बदलाव हुआ। पहले, हम सभी अपने अपने कामों में बिजी रहते थे। परंतु अब, हम सभी एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए उपलब्ध थे। घर में बनाए गए खाने के साथ साथ, हम अपने अनुभव और विचार भी साझा करते रहे।

यह समय मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैंने समझा कि परिवार ही हमारी वास्तविक आत्मा है। उसने मुझे सहयोग, समर्थन और प्रेम का महत्व बताया। यहाँ तक कि मेरे और मेरे परिवार के बीच नई मित्रता और संबंध भी बने।

कोरोना के इस समय ने मेरे और मेरे परिवार को एक नया दृष्टिकोण दिया। हम सभी एक-दूसरे के साथ मज़े करने के तरीके खोज रहे हैं, और इससे मेरा जीवन और अर्थपूर्ण हो
© All Rights Reserved