...

13 views

डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग इतनी गलत है क्या?
मैं आज कोई प्यार मोहब्बत , या खेल कूद पढ़ाई की बात नही करने वाली हूं। मैं एक business consultant हु लेकिन जब 1/01/2021 से मैंने डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को स्टार्ट किया है तब से मेरे बड़े भाई और मेरे पापा इस बिजनेस के खिलाफ है क्युकी उन्हें पापा है छोटा भाई मेरा नेटवर्क मार्केटिंग कर रहा है तो ही महीने उसे परचेस के लिए पैसे देने पड़ते है इसलिए वो उसके उपर बहुत ज्यादा गुस्सा है और सारा दिन मजाक बनाते है । इसलिए मैंने पापा से झूठ बोला है की मैं पढ़ने जाती हूं लेकिन अभी पैसे नही मिलते बाद में मिलेंगे। बड़े भाई को पता है हमारे बारे में इसलिए वो हमे बहुत खरी खोटी सुनाता है बिजनेस के मामले में , माना की बिजनेस गलत हो सकता है हमे नुकसान हो सकता है लेकिन एक बार अगर कोई इस बिजनेस को ट्राई करना चाहता है तो इसमें गलत क्या है । क्या और बिजनेस में कभी किसी को नुकसान न हुआ होगा , कभी किसी के पैसे न डूब होंगे सपने अधूरे रहे होंगे । ऐसा सबको समय लगता है अपना बिजनेस बढ़ने में एक साल दो साल का । शुरू शुरू में तो इतना प्रॉफिट भी नही मिलता कैसी भी बिजनेस माडल हो फिर भी लोग करते है उस बिजनेस को । मेरे पापा का खुद का येलमुनियम एंड ग्लास का छोटा सा बिजनेस है जिसको बढ़ने में दो _ तीन साल लग गए और इसमें बड़े भाई और छोटे भाई , चाचा और चाचा का एक लड़का और एक मिस्त्री और पापा मिलकर काम करते है तब जाकर महीने में 60,000 तक प्रॉफिट होता है तो क्या वो टीम वर्क नही कर रहे हैं , वो भी तो लोगो के घर घर जाकर अपना काम करते है , खिड़की दरवाजा बनाते है । और तो और अपने काम का प्रचार करने के लिए विजिटिंग कार्ड भी बनवाते है अपना मोबाइल नम्बर देते है फिर उसने कॉल आती है तो काम के बारे में बोलते है अपने प्रोडक्ट को और अपने काम को सबसे अच्छा और सस्ता बोलकर ग्राहक को अपने साइड आकर्षित करते है तो क्या वो झूठ नहीं बोलते क्या सच में...