...

15 views

जैसा काम वैसा रिजल्ट
एक में अचानक एक कैदी के ऊपर कोई रात acid डाल कर चला जाता है. सुबह जेल में हाहाकार मच जाता है. एक तो जेल में ऊपर से एक politician के बेटे पर जिसका नाम एरिया था.
एक लड़की जो medical की student जिसका नाम रमा था. अपनी पढ़ाई में इतना मस्त रहती थी की बाहर की दुनियां से उसको कोई मतलब नहीं था. अचानक उसके माता -पिता की हत्या हो जाती है. और उसका घर जला दिया जाता है. उसके सारे डाक्यूमेंट जल जाते है उसके पास केवल एक अकेली लड़की के कोई proof नहीं होता ना कोई i.d ना कोई school कॉलेज का डाक्यूमेंट. ज़ब उसको होश आता है तब उसे पता चलता है की ये हत्या उसकी वजह से ही हुई और कोई उसके पीछे पड़ा है. उसने अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ देती है उसकी फ़्रेंड उसे अपने घर ले जाती है उसकी फ़्रेंड उसे समझती है ज़ब सब ठीक हो जायेगा तो बाद घर वापस आ जाना . परन्तु वहाँ अपना फ्रेंड के परिवार की जान का खतरा देख उसकी फ़्रेंड ने उसे वहाँ से जाने को बोल दिया. वह उनका घर छोड़ देती है.अब उसके पास कोई option जब नहीं बचता तो वो पुलिस की हेल्प लेने का सोची परतुं वहाँ उसको कोई हेल्प न मिली. क्यूंकि एक politician से के सामने किसी की हिम्मत नहीं उल्टा उसी को झूठे केस में अन्दर डालने की दमकी मिलने लगी. फिर जब सारे रास्ते बंद हो गए. बिना किसी गलती के उसे कोई पहचान न सके इसके लिए एक छोटे सी बस्ती में बुढ़िया बन कर रहने लगी. एक दिन एरिया और उसके कुछ गुंडे उसको ढूंढते -ढूंढ़ते उस बुढ़िया के घर पहुंचते है जहाँ वो रहती थी. उस बुढ़िया की शक्ल उस रमा से मिलती थी. अकेली एक बुढ़िया ही रहती देख और इतनी गंदगी वाली बस्ती एक इस झुग्गी में उनकी सोच के परे था. वो यही सोच वहाँ से चले गए. फिर एरिया और उसके गुंडे अक्सर वहाँ आने जाने लगे. एक दिन वो फिर उस बुढ़िया के घर में अचानक जा घुसे. रमा किसी कोठी में tuition पढ़ाने का काम करती थी. और बस्ती वालों को पता था वह झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है. बुढ़िया के घर मेंएरिया मेडिकल की books देख वो हैरान रहा गए. उसने बगल के लोगों से पूछा तो लोगों ने बताया वो झाड़ू पोछा का काम करती है और उसके घर में पढ़ने वाला कोई नहीं था वो दो साल पहले ही यहाँ रहने आई है. कहाँ से आई है क्यू आई है किसी को कुछ नहीं पता. वो ज़ब पढ़ा कर आई तो उसके गुंडे को देख वो डर गई. उसको कुछ समझ नहीं आ रहा था वो पहले ही 2से 3 शहर छोड़ चुकी थी. उसने शहर छोड़ने के बजाय वो वापस कोठी के बाहर रहने वाली भिखारीयों के साथ रहने लगती है. वहाँ उनका इलाज और देखभाल भी कर देती ठीक और और भिखारियों को भी भीख मांगने की जरूरत नहीं पड़ती थी वो उनकी खाने की जिम्मेदारी ले ली थी. दिन भर पढ़ाती और और रात में वो street light me पढ़ती. पैसे तो हो जाते उसके पास बस खुद की कोई डाक्यूमेंट और खुद की सुरक्षा ना होने के कारण उसको भिखारी और बुढ़िया का ज़िन्दगी जीने पर मजबूर थी. एक दिन वह उसका students ka medical me selection हो जाता है. और उसका बढ़ा भाई जो america में रहता था, वो घर आता है जिसका नाम शिव था.शिव भी एक डॉक्टर था. उसके parents रमा से उसको मिलाते है. रमा को बारे में पूछते -पूछते उसे बहुत ही confusion होने लगा उसको कुछ भी clear नहीं हो रहा था. इतनी knowledgable lady कहाँ रहती है. उसका क्या past उसकी शक्ल कुछ और उसका knowledge कुछ और और उसके पास कोई degree नहीं. वो उसको एक criminal कुछ गड़बड़ समझ कर उसकी जासूसी करने लगा. एक दिन वह भिखारियों के बीच पढता उसे देख वो और हैरान हो गया. अब वो daily उसका पीछा करता. ज़ब उसको पता चला की वो एक भिखारी है. एक दिन ज़ब वो पढ़ाने चली जाती है तो शिव भिखारियों के पास आता है और रमा के बारे में जानने की कोशिश करता है पर किसी को भी उसके बारे में कुछ नहीं पता चलता बस इतना पता चलता है की वो कुछ 6-7month पहले ही वहाँ आई है. उससे पहले वो किसी बस्ती में रहती थी. वो उस बस्ती का नाम पूछ कर उसके उस घर तक पहुंच गया जिस कमरे में वो रहती थी. वहाँ भी उसे कुछ ना मिला तो उसने वहाँ के लोगों से पूछा.
लोगों ने बीते 7महीने पहले हुआ था वो बताया. और वो बताया की कुछ गुंडे और वो लड़का एरिया हफ्तों तक यहाँ उसकी बुढ़िया की तलाश में आता रहा परन्तु वो वापस नहीं आती पता नहीं. बाकि क्या कहानी है... अब उसकी confusion बढ़ती जा रही थी. उसको कुछ समझ नहीं आ रहा था, की वो जो दिखती है वही सही या फिर बहुत कुछ इसमें छिपा हुआ है. वो बेटे के medical college में selection होने की ख़ुशी में एक party रखी गई उसमें रमा को भी बुलाया गया. रमा मना कर देती है परन्तु बहुत जिद्दी करने पर उसे मजबूरी मे आना पड़ता है. उस party में एरिया भी आया हुआ होता है. जो शिव का school फ़्रेंड हुआ करता था. उस बुढ़िया को देख एरिया सब छोड़ उसके पीछे भागता है. रमा वहाँ से भागने की कोशिश करती है ज़ब उसको कहीं भागने की जगह नहीं मिलती तो वह घर में घुस जाती है. जो शिव का एक study room था और वो वही सो जाती है. सभी उसको party में ढूढ़ते है.वो नहीं दिखती. शिव को लगता है वो जा चुकी है. सुबह ज़ब वो अपने study room में आया तो उसने उसको सोता देखा पर वो उठी नहीं वो bihosh थी. उसको होश में लाने के लिए उसके ऊपर पानी डालता है पानी डालने से उसके face का अज़ीब गरीब makup निकल जाता है और वो एक स्मार्ट innocent young ladki dikhne लगती है. वो शिव shock हो जाता है. और उसके होश में आने तक उसका wait करता है. ज़ब उसको होश आता है. relax होकर पानी waigra पीने को देता है. उसके बाद उससे पूछता है तुम party से यहाँ कैसे आ गई. वो झूठ बोलते हुए आ just party में कुछ अच्छा नहीं लग रहा था तो मैं पढ़ने के लिए यहाँ आ गई थी. फिर शिव उसे mirror दिखता है. वो mirror देख कर डर जाती है. तो वो बोलता तो डर क्यू रही हो ये तो तुम्हारी ही शक्लहै पहचाना नहीं क्या..
शिव -अभी तक तुमने पढ़ाने के अलावा बाकि सब झूठ बोला है.अब ये face धो कर आओ और ये पके हुए नकली बाल भी उतार सच बताओ वरना मैं पुलिस को call कर दूंगा.
रमा -face wash करके आती है.
और सच बताती है.
शिव - फिर उसको believe तो होता है, परन्तु वो risk नहीं लेना चाहता.
वो उसको लेकर उसकी एरिया के सामने ले जाने की सोचता है और वो उसे भरोसा दिलाता है की उसको कुछ नहीं होगा.शिव एरिया की drink में कुछ मिला देता है जिससे की आधे घंटे में उसे नींद आ जाती और जैसे ही आधे घंटे में 5मिनट रहते है वैसे ही रमा एरिया के सामने आ जाती है.उसको देख वो अपना आपा खो देता परन्तु उसको उसको उस drink की वजह से नींद आ जाती है.. और उसको ठीक होने में एक हफ्ते लग जाते है तब तक शिव और रमा अमेरिका निकल जाते है. परतुं इस गलती का खामियाजा शिव के parents को भुगतना पड़ता है. एरिया उनका accident करा kr unko मरवा देता है. और अमेरिका तक उनके पीछे गुंडे उसकी खोज में लगा दिया वो जगह बदलते रहे भागते रहे है.
एक दिन new आई कीएरिया किसी केस में जेल गया है.
रमा थक गई थी ऐसे भाग- भाग कर अपनों को खो खो कर.... अब वो इसका सही इलाज करना चाहती थी.
शिव और रमा इंडिया आ गए.
और एक पुलिस वाले को थप्पड़ मार कर वो एक दिन के लिए जेल गई गई.ये बात जैसे ही एरिया को पता चला वैसे ही वो वैसे ही वो अपनी जगह से निकल कर रमा की जेल कोठरी में पहुंचा.
शिव के एक police frnd ki मदद से रमा को जेल में एक acid बोतल लिए और ने उसके ऊपर फेक कर वहाँ से निकल गई.... एरिया
अब उसकी ज़िन्दगी बिस्तर पर ही चल रही है.....
और रमा और शिव वापस अपनी normal life में वापस आ जाते है