...

6 views

सुसाइड???
मेरे प्यारे दोस्तों आप को मेरा🙏
आज में सभी के सामने एक ऐसी कहानी लेकर आया हूं, जिसे हम अपने आस पास,अख़बारों व अन्य रूपो में देखा,व सुना होगा, आखिर क्या वजह होती है,की इंसान को सुसाइड करना पड़ जाता है,क्योकि जब तक समस्या को हम नही जान पाएंगे,तब तक उस समस्या का निराकरण भी नही कर पायंगे। आइए में ले चलता हूं, इस कहानी की ओर।
ये कहानी एक लड़के की है,जिसकी घर के हालात ठीक न होने की वजह से,उसके मामा उसे बचपन मे ही अपने घर ले आये थे, उसे अच्छी तरह से लिखाया पढ़ाया, व आगे की पढ़ाई के लिए उसे शहर में दाखिला करवा दिया,पढ़ाई पूरी करने के बाद,काम की तलाश में वह बहुत भटका,पर उसे काम नही मिला,चूंकि घर के हालात भी ठीक नही थे,धीरे धीरे उसकी उम्र बढ़ती जा रही थी,ओर घर की जिम्मेदारी भी,वह अब चिंताओं में सदैव डूबा रहता था,की क्या करूँ,उसने सरकारी नोकरी की भी खूब प्रयास किया। पर उसे हर ओर निराशा ही दिख रही थी,वह रात दिन इन समस्याओं में डूबा रहता था,की क्या करूँ कुछ भी समझ नही आ रहा था।हर ओर निराशा के बादल छाए नजर आ रहे थे,कंही प्रकाश दिखता भी तो वह भी अल्प समय के लिए ही नजर आता था,ऐसे में वह अपना आत्म सन्तुलन खो बैठा, ओर जिसकी उम्मीद नही थी,वह घटना उसके साथ घटित हो गयी। सुसाइड किसी भी समस्या का निराकरण नही होता मेरे दोस्त, ये जीवन ही समस्या की चावी, जितनी ज्यादा समस्या आपके जीवन मे आएंगी,उतना ही निखार आपके जीवन मे आएगा। और आपको मजबूत बनाएगा।