कर्जमुक्ति
© Nand Gopal Agnihotri
#ता १५/९/२०२४
#लघु कथा "कर्ज मुक्ति"
________________________
एक बहुत ही प्रतिष्ठित, धनाढ्य व्यक्ति हुए। गांव समाज में किसी के घर कोई उत्सव होता, शादी-ब्याह, पूजा-पाठ, मृत्यु भोज आदि सब में उपस्थित होते। जरूरत के अनुसार सब की मदद करते।भोज के कार्यक्रम में स्वयं शानदार घोड़े पर सवार होकर आते,भंडारे में जाकर एक एक चीज का निरीक्षण करते, कहीं कुछ कमी दिखाई पड़ती तो तत्काल उसे पूरा कर देते।
हालांकि ये सब यूंही मुफ्त में नहीं करते...