...

15 views

संघर्ष के आंसू
जीवन के हर मोड़ पे हमे संघर्ष करना होता है चाहे वो कितना भी मुश्किल क्यों न हो हम करते है , और इन्ही आँधियों से लड़ते हुए अपने जीवन जीने की परिकल्पना करते है शायद यही कारण है हम इतने मजबूत और पारदर्शी हो गए है । मैं तो कई लोगो से ये भी सुनी हु कि वहां कठिनाईया बहुत है उन कठिनाईयों से कैसे लड़ोगे पीछे हट जाओ उनमे काटो से भरे बिछुवे है हाथों से स्पर्श करने पर नकारात्मक शक्तियों की अनुभूति होना शुरू हो जाती है पर उन नकारात्मक स्पर्शों को सकारात्मक रूप में परिवर्तित हमे ही करना है हमे तो उन जालों से बिछे छत्ते को भी तोड़ना है जोकि बहुत ही मुश्किल है , हमे उन नए परिचालकों से भी मिलना पड़ेगा जोकि सदभावनाओ से बने इस नौके पर कभी बैठे तक नही पर हमी तो है जोकि इस सदभावनाओ से बने नौके को भी पार लगाएंगे , मित्रो !! अरे मेरे प्यारे बंधुओ ये हमारी लड़ाई ही नही, हमारी सोच और व्यक्तिविशेष से भी परिचित करवाता है इस संघर्ष के आंधी में कही खो मत जाना , ये आंधी बहुत तेज़ से आती है और सब कुछ तबाह करके चली जाती है पर इस संघर्ष के आंधी में जो खड़ा रहा वो अपने जीवन का सत्यापन कर सकता है हर मुश्किलों से लड़ सकता है , मजबूत बनाती है इनकी ये संघर्ष की लड़ाई , जोकि अनंतकाल तक जीवित रहती है