...

6 views

दृष्टिकोण
समय की कितनी अजीब बात है ये, कि जिन बातों के लिए हम जीवन में सबसे ज्यादा खुश होते हैं फिर उस खुशी को याद करके हम सबसे ज्यादा दुखी होते हैं। मेरा कहने का मतलब है कि समय कभी भी एक सा नहीं रहता। तो यदि आपके पास ऐसा कुछ है जो आपको खुशी देता है फिर वह कोई रिश्ता हो, कोई चीज हो,कोई बात हो तो उनसे और उनके लिए भरपूर खुश रहना सीखिए। कोई भी रिश्ता, कोई भी चीज हमेशा के लिए नहीं होती। कल को यही खुशी याद करके हम सिर्फ अपनी आंखें ही नम करते हैं। तो इसमें किसी तरह के पश्चात या ग्लानि के लिए जगह मत छोड़िए। जो जिंदगी आपके पास आज है पूरे
#सकारात्मक_दृष्टिकोण के साथ उसका आनंद लीजिए। हर बात में कमी खोजने की अपनी आदत को नियंत्रण में रखिए। इसके चक्कर में आप ईश्वर से मिले हुए उपहार की अवहेलना कर बैठते हैं।
© 🍂