...

6 views

वह जंगल वाला रास्ता
#जंगल
मैंने कहा था स्पेयर टायर चेक करवा लेना निकलने से पहले, लेकिन तुम को तो बस हर बात मज़ाक लगती है। सुदीप ने गुस्से में झुंझलाते हुए रवि से कहा। उफ्फ नेटवर्क भी नहीं है मोबाइल में और इस घने जंगल में कोई दिख भी नहीं रहा।
सुदीप- मैं वैसे भी अपने मां-बाप का एकलौता बेटा हूं मुझे कुछ हो गया तो मेरे मां-बाप का ध्यान कौन रखेगा??
रवि- बकवास बंद कर, किसी से लिफ्ट मांगने की कोशिश करते हैं।
फिर वह दोनों वही रुक कर किसी गाड़ी के आने की राह देख रहे थे।
फिर वहां एक खूबसूरत लड़की आती है अपनी महंगी गाड़ी में।
वह दोनों से...