भूतिया कीबोर्ड की कहानी part-3
आपने पढ़ा:- श्याम को लगा अपने कंधे पर किसी के हाथ होने का एहसास हुआ ।
अब आगे:-
श्याम ने जब पीछे पलट कर देखा तो वहाँ कोई भी नही था जिसे देख श्याम अब थोड़ा डर गया।
श्याम की माँ श्याम को आवाजे दिए जा रही थी खाने के लिए तो श्याम का ध्यान उन सब चीजों से हट गया फिर उसने अपने माँ के हाथ का बना खाना खाया और फिर अपने काम के सीलसिले से अपने ऑफिस चला गया जहाँ बैठ कर उसने एक लास्ट बार सोचा "कुछ लिख कर देखता हूंँ, सच होता है या सिर्फ ये मेरा वहम है।"
ऐसा सोचकर श्याम ने उस कीबोर्ड से टाइप करना शुरू कर दिया।
उसने लिखा "एक बड़े समारोह पर खाने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पड़े बीमार उनकी हालत गंभीर है उन्हे city hospital मे भर्ती किया गया है।"
यह लिखने के कुछ देर बाद ही ऐसा ही हुआ जिससे श्याम अब परेशान हो गया और वो सोचने लगा "लगता है इस कीबोर्ड में ही कुछ गड़बड़ है जब से मैं इसे use कर रहा हूँ, तभी से ये सब सच हो रहा है । मुझे अब ये बोर्ड वही रख देनी चाहिए, लेकिन मै अभी इसे नही रख सकता अभी...
अब आगे:-
श्याम ने जब पीछे पलट कर देखा तो वहाँ कोई भी नही था जिसे देख श्याम अब थोड़ा डर गया।
श्याम की माँ श्याम को आवाजे दिए जा रही थी खाने के लिए तो श्याम का ध्यान उन सब चीजों से हट गया फिर उसने अपने माँ के हाथ का बना खाना खाया और फिर अपने काम के सीलसिले से अपने ऑफिस चला गया जहाँ बैठ कर उसने एक लास्ट बार सोचा "कुछ लिख कर देखता हूंँ, सच होता है या सिर्फ ये मेरा वहम है।"
ऐसा सोचकर श्याम ने उस कीबोर्ड से टाइप करना शुरू कर दिया।
उसने लिखा "एक बड़े समारोह पर खाने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पड़े बीमार उनकी हालत गंभीर है उन्हे city hospital मे भर्ती किया गया है।"
यह लिखने के कुछ देर बाद ही ऐसा ही हुआ जिससे श्याम अब परेशान हो गया और वो सोचने लगा "लगता है इस कीबोर्ड में ही कुछ गड़बड़ है जब से मैं इसे use कर रहा हूँ, तभी से ये सब सच हो रहा है । मुझे अब ये बोर्ड वही रख देनी चाहिए, लेकिन मै अभी इसे नही रख सकता अभी...