मै कुछ बनूंगा ‘ एक प्रेरणा भरी कहानी।
यूनान में एक लड़का था । उसके मां बाप पहले ही मर चुके थे । वह जंगल में लकड़ी काटता; उन्हें बाजार में बेचकर अपना पेट भरता , शेष समय में पढ़ता। एक दिन की बात है वह जंगल से लकड़ियां काटकर बाजार में बेचने जा रहा था। उस समय के बहुत ही बड़े और विख्यात विद्वान डेमोक्रेट्स उसे मिले । उन्होंने उस लड़के से पूछा – क्यों भाई, यह गट्ठर किसने बाधा है? लगता...