...

1 views

उसके शहर में जब आया तो वहा की हवाओ ने ,उन हसीन यादों का एक शीतल आभास करवाया!!
चार साल बाद जब मैं उस धरती पर गया
जहा वो रहती है ,,
स्टेशन पर कदम रखते ही ,,
उन हवाओ ने उसके होने का एहसास करवाया,,,!!!!!!
मानो मुझे खीच रही हो ,,अपनी ओर ,,
उन बीतें पलों में ,,
सन् सन् करती वो हवाएं,, मेरे गालों को छू रही थीं,मानो उसके हाथ मेरे गाल को छू रहे हो ,,!!

मैं थम सा गया उस पल ,, और ऐसा मुझे एहसास हुआ की इन गलियों से उसका नाता है ,,....
इन सड़कों से उसका नाता हैं,,
यहां की हवाओ से , यहां के पेड़ो से ,,
यहां की सड़कों से और यहां की सुंदरता सा,,

मेरे मन ने चाहा उन सभी चीजों के...