तुम ना लौटो तो बेहतर हैं ।।
प्यार करना ही नहीं चाहती थी मगर हो गया और हुआ तो ऐसा हुआ की कभी सोचा भी नहीं था इस तरह किसी से प्यार मैं कर सकती हूं
तात्पर्य हैं की मुझे लगता था की ऐसा कोई इंसान ही नहीं बना जिससे मुझे प्यार होगा
जो भी होगा उसे मैं ही पसंद आऊंगी ऐसा कोई नहीं होगा जिससे मैं बेइंतहा मोहब्बत करने लग जाऊंगी
जो हुआ ठीक था प्यार हुआ और उन्हें भी हमसे प्यार हुआ और हम एक दूसरे के बहुत खास हो गए
वक्त बीतता गया प्यार अब प्यार नहीं रहा
2021 से शुरू हुआ रिश्ता 2024 में खतम हो गया
अभी भी एक दूसरे से प्यार करते हैं मगर अब एक दूसरे से बात नहीं करते
अब मैं चाहती भी नहीं की वो मेरी जिंदगी में दुबारा आए
क्योंकि मुझे ऐसा लगता हैं की एक लड़का तब तक ही प्यार निभा सकता हैं जब तक उस पर कोई बड़ी जिम्मेदारी न हो
जैसे ही उस पर भार पड़ेगा वो कह देगा की कोई और ढूंढ लो
मैं तुम्हें वक्त नहीं दे सकता
वो गिनाने लग जायेंगे...
तात्पर्य हैं की मुझे लगता था की ऐसा कोई इंसान ही नहीं बना जिससे मुझे प्यार होगा
जो भी होगा उसे मैं ही पसंद आऊंगी ऐसा कोई नहीं होगा जिससे मैं बेइंतहा मोहब्बत करने लग जाऊंगी
जो हुआ ठीक था प्यार हुआ और उन्हें भी हमसे प्यार हुआ और हम एक दूसरे के बहुत खास हो गए
वक्त बीतता गया प्यार अब प्यार नहीं रहा
2021 से शुरू हुआ रिश्ता 2024 में खतम हो गया
अभी भी एक दूसरे से प्यार करते हैं मगर अब एक दूसरे से बात नहीं करते
अब मैं चाहती भी नहीं की वो मेरी जिंदगी में दुबारा आए
क्योंकि मुझे ऐसा लगता हैं की एक लड़का तब तक ही प्यार निभा सकता हैं जब तक उस पर कोई बड़ी जिम्मेदारी न हो
जैसे ही उस पर भार पड़ेगा वो कह देगा की कोई और ढूंढ लो
मैं तुम्हें वक्त नहीं दे सकता
वो गिनाने लग जायेंगे...