...

16 views

My Dear Papa ❤️❤️
मेरे डिअर पापा
मैं ठीक हूँ, खुश हूँ, और स्वस्त हूँ ,
मैं नहीं पूछूँगा की आप कैसे है,
क्योंकि आपका हमेशा एक ही
जवाब रहता है मैं टिक हूँ,
अपना ध्यान रखो |
पापा आज पूरी दुनिया
पिता दिवस मना रहे है ,
मेरा भी बहुत मन कर रहा है की
मैं भी आपको पिता दिवस पर विश करू और आपके गले से लिपट कर बोलू की पापा I Love You
आप एक बहुत अच्छे पिता है ,
मेरे परवरिश के लिए
आपने बहुत मेहनत किये |
महीनो सालो परिवार से दूर रह कर
आप काम किये,
ताकि मेरा हर जरुरत पूरा हो सके,
लेकिन तब मैं आपसे बहुत गुस्सा था , क्योंकि मुझे लगता था की
आप हमसे प्यार नहीं करते है,
इसलिए आप हमारे साथ
ज्यादा दिन नहीं रहते है,
लेकिन जब मैं धीरे धीरे बड़ा हुवा ,
कई बार चाहा की अपने दिल की बात आपको बता दू,
लेकिन बोलने का हिम्मत
जुटा नहीं पाया मैं ,
लेकिन ये बात मैंने माँ को बताया ,
माँ ने मुझे आपके बारे में
बहुत अच्छा बात बताई ,
की पापा हम सब से ज्यादा दिन इसलिए दूर रहते है ताकि वो पैसा कमा सके जिससे हमारी जरुरत पूरी हो सके |
पर मुझे माँ की बातों से
भी तसल्ली नहीं मिला और ये सवाल को मैं अपने मन और दिल में छुपाये रक्खा ये सोच के की एक दिन ये सब सवाल मैं अपने पापा से जरूर पूछूंगा ,
लेकिन वो वक़्त मेरे लिए नहीं आया
जब तक आप ज़िंदा रहे |
लेकिन आज मुझे आपसे
कोई शिकायत नहीं है,
क्योंकि आज मैं सब कुछ समझ गया हूँ
क्योंकी आज मैं भी एक पिता बन चूका हूँ|

जो ख्याल जो व्यहार आप करते थे मेरे लिए
वो सब कुछ मैं कर रहा हूँ,
मैं एक पिता होने के नाते |

पापा सच में आप
मेरे एक अच्छे पिता थे |

दुनिया के लिए भले
आपके कंधे कमजोर रहा होगा,
लेकिन मेरे लिए आपका कन्धा
बहुत मजबूत था |

और आपने परिवार का ख्याल
बहुत अच्छे से रक्खा |

अब मुझे एहसास होता है की
आप हमे ज्यादा समय क्यों नहीं दिए |

लिकेन जो भी समय दिए,
वो सब ज़िन्दगी के
मेरे यादगार बन गए |

और अपने ज़िन्दगी के सारे सपने
इक्छा को त्याग कर
हमारे जरूरते और सपने को
सँवारने में खुद को लगा दिए |

मम्मी की कही वो हर बात
आपके बारे में मुझे याद आती है,|

मम्मी आपके बारे में कहा करती थी की आपके पापा बहुत अच्छे इन्शान है,
वो आपसे प्यार करते है |

वो ऊपर से सख्त जरूत है
लेकिन अंदर से बहुत
नर्म और मुलायम है
बिलकुल नारियल के माफिक |

एक बार माँ ने मुझे बताई थी की
जब मैं काफी बीमार था
बचने के हालत में नहीं था मैं
तब आप बहुत रोये थे मेरे लिए
लेकिन मैं कभी आपको रोते हुए
नहीं देखा जब तक आप जीवित रहे |

पापा पूरी तरह से मैं आपके
जैसा बन तो नहीं सकता हूँ
लेकिन आपके जैसा बनने की
कोसिस जरूर करता हूँ|
थैंक यू पापा |

आपका लाडला बेटा
अजय ❤️❤️😊😊