...

1 views

सरकारी नौकरी
#टीचर
आज टीईटी का परिणाम घोषित हुआ है, शैलेंद्र भी पास हुए है। घर में खुशी का माहौल है। वो क्या है पांडेयपुर मोहल्ले में जनरल कास्ट का लडका एक ही बार में वो भी बिना किसी घूंस के पास हुआ है, कोई कम बात थोरे ना है जी! शैलेंद्र खुश है की अब वो अपने तरीके से बच्चों को इतिहास की सैर करवाएंगे।
सरकारी नौकरी शैलेंद्र जी का बचपन से स पना था ।मगर घर की जिम्मेदारियों और बाल विवाह होने के कारण उनका ये सपना भी धरा का धरा रह गया।भारी दिल से अपने सपनो की तिलांजलि देकर उन्होंने अपने फैसले को टाटा कर दिया।
जैसे तैसे पढ़ लिख कर उन्होंने ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की।
एक दिन जब वो किसी की दुकान पर राशन लेने पहुंचे तो सामने अखबार में इतिहास केअध्यापक की नौकरी देख कर मन मसोस कर रह गए ।आखिर उनका सपना सामने पंख फैला कर मानो उनके आलिंगन को निमतरण दे रहा हो।
फिर क्या था शुरू हो गई उनकी नई यात्रा अपने सपने की ओर और टीजीटी की परीक्षा पास करने की जी जान से कोशिश करने लगे ।उसका परिणाम ये हुआ की आज सबको मुंह मीठा करवाते हुए वाहवाही बटोर रहे थे।आखिर उनका सपना सच जो हो गया था।

#writco #writcoapp #writcoquote# inspration

© Abhilasha