...

131 views

प्यार को कैसे भूलें
जब हम किसी से प्यार करते हैं और वो हमें धोखा दे दे तब हम बेचैन होने लगते हैं,हम उसे भूलना चाहते हैं मगर भूल नहीं पाते हैं,ना चाहते हुए भी हमारे आंखो से आंसू निकलते हैं, कोई भी कितना समझा ले .. किसी की बातें हमपे असर नहीं करती, उस वक्त मन करता है क्या करें, क्या ना करें, कहां जाए जहां उसकी यादों से छुटकारा मिले,ऐसा लगता है कि हम उसके बिना जी ही नहीं पाएंगे, हर पल उसकी कोई न कोई बात हमें सताती है,हम तड़पने लगते हैं, मानो उसके बिना जैसे हमारी रूह निकल जाएगी, खुशियों के माहौल में रहकर भी हम खुश‌ नहीं रह पाते हैं,अगर कोई हमें समझाए तो हम थोड़े समय के लिए ठीक रहते हैं लेकिन कुछ देर बाद फिर वही उसकी यादें... उसकी बातें परेशान करने लगती है, लगता है हमारी जिंदगी किसी दलदल में फंस गई है जहां से हम नहीं निकल सकते हैं......
.......................मगर कितने दिन तक मेरे दोस्तों...कब तक ऐसा चलता रहेगा......
मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि-"आप खुद को व्यस्त रखें,आप वो करें जिनमें आपको खुशी मिलती है, अपने दोस्तों के साथ, अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं, खुद में सब्र रखिए...जो हो रहा है उसे होने दीजिए ...बस सच्चे दिल से ख़ुदा को याद कीजिए और उनपे भरोसा रखिए ।"
मेरा यकीन मानिए आप एक दिन उसे पूरी तरह से भूल जाएंगे , वो आपके सामने होगा मगर आपको तकलीफ नहीं होगी....
बस एक याद रह जाएगी कि आपने कभी उनसे प्यार किया था, मगर वो एहसास नहीं होगा जो पहले था,आप बदलोगे या नहीं मगर आपका मन बदल जाएगा, आपको उनसे कोई मतलब नहीं रहेगा ,वो कुछ करें आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा......🤗🤗


अगर आप लोगों को मेरी कोई बात बुरी लगी हो या बेमतलब लगी हो तो प्लीज़ मुझे माफ़ कर दीजियेगा।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


© feelings..