...

0 views

शहर
'शहर बहुत खूबसूरत होता है, वहाँ बडी-बडी सडकें होतीं हैं।लोग साफ-सुथरे रहते हैं।' बहुत सी तारीफें सुनने के बाद शाँताबाई ने बच्चों के साथ शहर आने का निर्णय लिया।अपने तीन बेटियों और दो बेटों के साथ वह शहर आ गई। पति को साफ कह दिया तुम यहाँ खेती संभालना, मैं बच्चों को वहाँ काम पर लगाऊँगी, साल भर में बालिका(बडी बेटी) के शादी लायक पैसे हो जाएँगे।फिर उसकी शादी कर देंगे।
जैसा उसने सोचा वैसा ही हुआ, आते ही दोनों होलसेल मार्किट में दुकानों पर लग गए। बडी लडकी एक मारवाड़ी रईस परिवार में लग गई। छोटी...