...

0 views

Hide And Run page 4
इतने में एक लड़का आ कर ज़ोंबी से लड़ने लगता है और उसे उठने के लिए कहता है। संजू से उठा नही जा रहा था वो बहुत कोशिश करती है उठने के लिए लेकिन उससे उठा नही गया । वो उस लड़के से कहती है ," तुम जाओ यहां से , मैं उठ नही पा रही । मेरी वजह से तुम मुसीबत ना मोल लो। "
वो लड़का 4/5 जोंबियो को धक्का मारने के बाद संजू को पीठ में उठा कर भाग जाता है। वो एक सुरक्षित जगह चले जाते हैं। वहां पर संजू उसे कहती है ," तुम्हारे पास मौका था मुझे छोड़ कर भाग जाने का फिर भी तुमने मेरी मदद की तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया। तुम्हारे इस एहसान को मैं कभी नही भूलूंगी । "
वो लड़का उसे मज़ाकिया अंदाज में कहता है," कोई बात नहीं ," ।
संजू उससे पूछती है कि ," तुम भी छुपे हुए थे । क्या कहीं और भी लोग छुपे हुए होंगे । "
वो लड़का उसे बताता है,"...