...

4 views

इगो (भाग 2)
सब अच्छा चल रहा था
पर जैसे ही मानवी के परिवार को मानवी के प्यार का पता पड़ा वो सोचने लगे ऐसा क्या करे की दोनों अलग हो जाए

मानवी के परिवार वाले तरह तरह के झूठ बोलने लगे
की अजय मे मानवी से प्यार हो इसलिए करा क्योंकि तुम बहुत पैसे वाली हो वो तुमसे पैसे चाहता है

मैं नहीं मानती की ये सही है...