...

17 views

बारिश की प्रथम बूंदें!☔🌧️☺️♥️
☔🌧️
ठंडी हवाओं की दस्तक। घनघोर मेघों का नाद। बादल घुमड़ घुमड़ आते हैं और कृष्णमय होकर करते हैं नृत्य वायुमंडल में मानो प्रेरित हो स्वयं कृष्ण से! अद्भुत नयनाभिराम दृश्य!
🌧️☔
टिप, टिप, टिप! गर्म तपती झुलसती ज़मीं पर वर्षा ऋतु की पहली बूंदें मानो हृदय की तप्त धरा पर प्रेयसी का प्रथम चुंबन हो। मिट्टी की सौंधी सौंधी उठती महक मानो स्वयं धरा चहकी हो।
🌧️☔
क्या पौधे, क्या...