...

11 views

सच्चा दोस्त।
कहानी है एक लड़की की जो हमेशा मस्ती में रहती....वो हमेशा सबको हसाती रहती थी... फिर कुछ ऐसे हालत आए की वो इतनी छोटी सी उम्र में ही इतनी समझदार हो गई.... जो लड़की कल तक अपनी ही मस्ती में खोई रहती थी... हर छोटे छोटे पलों में खुशियां ढूंढती थी आज वो जिंदगी में बड़ी खुशियां भी ठीक से नहीं मनाती थी.....

दरअसल ये बात है जब वो 10वी कक्षा में थी.....
पढ़ने में बहुत होशियार । उसके घर के गली में
लड़के उसे परेशान करते ... वो ट्यूशन जाती तो उसका पीछा करते .... उसके बारे में ना जाने क्या क्या बातें बनाते पर फिर भी उस लड़की ने अपना
हौसला नहीं खोया...

उसकी कक्षा मे एक लड़का... जो ना सिर्फ उसका अच्छा दोस्त बन गया था बल्कि वो लड़का उसे अच्छे से समझने भी लगा था....
दोनो की दोस्ती और गहरी होती गई और वो दोस्त से
कब सबसे अच्छे दोस्त बन गए उन्हे भी नही पता चला...
उसका दोस्त उसकी लोगो की बातो से लड़ने की हिम्मत बढ़ाता और उसे समझाता की कैसे हमें सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और लोगो की बातों को नजरंदाज करना चाहिए।

उस लड़की का परिवार भी हमेशा बस उस बेचारी को सुनाती रहती थी।
और सिर्फ उसके घर वाले ही नहीं बल्कि
दुनिया की भी ये ही सोच थी की हमेशा बस लड़कियों की गलती होती है।
अब उन्हे कौन समझाता की उसमें लड़की की गलती नही बल्कि उन लड़कों की सोच ही बेकार है।


इतनी परेशानी होने के बाद भी वो बेचारी बस हमेशा लोगो के लिए एक झूठी हसीं का मुखौटा पहन कर रखती थी ।

मुसीबत कम नहीं पर भगवान ने एक और पहाड़ उसकी जिदंगी में ला डाला ...उसके ही स्कूल में एक गली के लड़के का एडमिशन हो गया 😑

वो लड़का उसे रोज घटिया नजरो से घूरता रहता..... पर लड़की के दोस्त ने उसका हमेशा साथ निभाया।

आज वो लड़की यूपीएससी की परीक्षा में सफल
हो चुकी है और जल्द ही आईएएस बन जाएगी ।

जो लड़की कल तक डर डर कर जीती थी आज वो दूसरी लड़कियों को ना डरने की सलाह देती है।
और इसका सारा श्रेय जाता है उसके दोस्त को....
जिसने हमेशा हर परिस्थिति में उसका साथ निभाया।

सही कहते है लोग अगर जिंदगी में अच्छे दोस्त मिल जाए तो हम कुछ भी कर सकते है बस जरूरत होती है एक समझने वाले दोस्त की..... जो हमेशा हमारे लिए खड़ा रहे।


Thank you for reading 💫
© Rimjhim