...

12 views

LIFE
जीवन में 'तकलीफ' उसी इंसान को आती है,
जो हमेशा 'जिम्मेदारी' उठाने
को तैयार रहते हैं, और
जिम्मेदारी लेने वाले कभी हारते नहीं,
या तो 'जीतते' है या फिर 'सिखते' है
ये प्रकृति का नियम है
यद्यपि जीवित हैं तो सीखना जारी रखें
सीखना ही जीवन का मूलाधार है
ठीक उसी प्रकार से जिस तरह से एक छोटा सा बच्चा चलना सीख रहा होता है,
उसके पास कोई अनुभव नहीं हुआ करता है
परंतु एक मां उसे प्रयास कराने में कोई कसर नही छोड़ती तबतक, जबतक वो पूरी तरह से अव्वल नही हो जाता,,
हमारी यात्रा तो जनन से ही शुरू हो जाया करती है सीखने की, परंतु एक ऐसा भी समय आया करता है जीवन में जब हम भी सिखाने के काबिल हो जाया करते हैं,
सीखना सिखाना तो संसार का नियम है,
सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं ठीक उसी प्रकार, जिस तरह से एक सिक्के के दो पहलू हुआ करते हैं
सबकुछ हमारे नजरिए पर निर्भर करता है,,,🌺🌺🌺
हरे कृष्ण
💞💞