...

23 views

बिछड़े यार (लेख)

कल शाम मैं एक गाना सुन रही थी!
🎶🎧 " सोचता हूं कि वो कितने मासूम थे! क्या से क्या हो देखते देखते..🎶 वो जो कहते थे बिछडेंगें न हम कभी लापता हो गए देखते देखते 🎶🎧😌

अब इस गाने को सुनकर मेरी यादें अपने स्कूल टाइम मैं चली गईं! स्कूल टाइम golden era of my life ⭐
कैसे वो 8th क्लास में मैं गलती से दूसरे सेक्शन में पहुंच गई थी और वहा 15दिन तक गलत क्लास मैं बैठकर पढ़ती रही 😂। तब मैं ने उस लड़की को पहली बार देखा मैं उस स्कूल में न्यू थी ।ओर वो काफी पॉपुलर
सोचा काश ! ये...