...

5 views

शिक्षा की सखी सीखा

गाँव में नारा लग रहा था-" शिक्षामित्र योजना के तहत सर्वशिक्षा अभियान शूरू कर रहे हैं। सबको समान शिक्षा मिलेगा।" यह बात सुन आठ साल की लोपा ने पढ़ाई को अपना साथी बनाने की मन में ठान लिया। जो लड़की पढ़ाई में अच्छी थी, अच्छे अंक से सबको प्रभावित करती थी, उसे खुद ख़ुद पढ़ाई करना पसंद नहीं था। पता नहीं, नारेबाजी जब लग रही थी, तब वो आवाज़ कुछ तो झकझोर दिया उसके मन में। आँखों में कुछ अठखेलियां करने लगी। चुपचाप रहकर कुछ बातें बड़बड़ाने लगी। उसने अपने आप से जैसे वादा कर लिया कुछ बनकर रहेगी। चिकित्सक बनने को अपने मन को मना लिया। धीरे धीरे वक्त़ बीत...