...

6 views

इंटरनेट की बहेन
एक कहानी कही या कविता काहू ,
कुछ ऐसा घटित हुआ जिसे मैं कहना चाहु।
कर के मदद भाई बना था ,
बेशक बहन का किरदार निभाया भी था उसने,
मैं बड़ा था उम्र में पर छोटा भाई बना था मैं,
अपनो से ज्यादा हर बात खबर बताता था,बहन भी सुनती थी और सुनती थी ,
फिर न जाने क्या हुआ उसे और वो उदास थी, मैंने कारण पूछा और उसने कुछ नहीं हुआ ऐसा कहकर टालना चाहा पर मैं नहीं माना और उसने कहा किन होते हो तुम मेरा दुख पूछने वाले ,
ऐसा सुन दर्द तो हुआ गिर भी कई समझता पूछता रहा फिर उसने कहा ,
अब मुझसे बात मत करना
मैं instragram डिलीट कर रही हूं और मेरी दिदिन्न जाने क्यों नाराज हो इस भाई कों छोड़ गई,....
मुझे इस बात का कम दर्द था की वो चली गई और बात नही करेंगी, दुःख इस बात का था की ऐसी क्या तकलीफ थी जो कह न सकी वो बहन,
हां वो इंटरनेट मिली बहन थी ,पर मैंने अपनी बाहें से कम नहीं माना था , ....
जब उसमे block kiya तो मैंने लास्ट sms किया ओके byy take care और meri आंखो se आंसु आ गए।। 😞😞😭