एक प्रेम कहानी
दिन के करीब पांच बज रहे थे हमारे इंजीनियर सर ने काल किया सौरभ थोड़ी देर में राम नगर आ जाओ एक रजिस्टर देना है ! हमने कहा ठीक है सर आ जाता हूँ , कुछ समय के बाद मै अपनी गाड़ी उठाई और चल दिया रामनगर जाके वही खड़ा हुआ जहा मिलने का तय हुआ था और मैने अपने जेब से फोन निकाला और सर को काल किया जवाब मे सर बोले सौरभ तोड़ा इन्तजार करो मै जाम मे फसा हूँ , अभी पहुंच रहा हूँ दस-पन्द्र्ह मिनट में मैने बोला ठीक है मै इन्तजार करने लगा कुछ समय बाद सर पहुचे और हमें रजिस्टर देते हुए बोले ये काम पुरा हो गया इसको अपने पास रख...