ek kahani
तो ये कहानी है एक लड़के की
छोटी छोटी चीज में खुशिया ढूंढने वाला
बस अपने लिए जीना वाला
किसी के भी पर्व न करने वाला
सुनो, अब बदलने लगा है
खुदसे पहले दूसरे के बारे में सोचने लगा है
दूसरे के लिए खुदकी खुशियां कुर्बान करने लगा है
अब वो मुस्कान तो है
मगर सिर्फ दूसरे के खुशी के लिए
चुपके से अकेले में बहुत रोता है
किसी को पता नहीं चलना चाहिए इसीलिए
तकिया को गले लगाता है
बहुत डरआ हुआ है
पर दुनिया के सामने उससे ज्यादा ताकतवर कोई नहीं
कहना तो बहुत कुछ चाहता है वो
पर किसिको समझाने की ताकत नहीं है
ठक चुका है वो दुनिया के भीड़ में
बस अब अकेला रहना चाहता है
किसी के साथ की जरूरत नही है उसे
पर किसी से भी मिलना नहीं चाहता है
ये कहानी है एक लड़के की
जो आजकल सेमा हुआ रहता है
अकेले में खुदसे सी बात करता है
ये कहानी है एक लड़के की
जो अंधेरो से मोहब्बत करता है
© safaredard
छोटी छोटी चीज में खुशिया ढूंढने वाला
बस अपने लिए जीना वाला
किसी के भी पर्व न करने वाला
सुनो, अब बदलने लगा है
खुदसे पहले दूसरे के बारे में सोचने लगा है
दूसरे के लिए खुदकी खुशियां कुर्बान करने लगा है
अब वो मुस्कान तो है
मगर सिर्फ दूसरे के खुशी के लिए
चुपके से अकेले में बहुत रोता है
किसी को पता नहीं चलना चाहिए इसीलिए
तकिया को गले लगाता है
बहुत डरआ हुआ है
पर दुनिया के सामने उससे ज्यादा ताकतवर कोई नहीं
कहना तो बहुत कुछ चाहता है वो
पर किसिको समझाने की ताकत नहीं है
ठक चुका है वो दुनिया के भीड़ में
बस अब अकेला रहना चाहता है
किसी के साथ की जरूरत नही है उसे
पर किसी से भी मिलना नहीं चाहता है
ये कहानी है एक लड़के की
जो आजकल सेमा हुआ रहता है
अकेले में खुदसे सी बात करता है
ये कहानी है एक लड़के की
जो अंधेरो से मोहब्बत करता है
© safaredard