अगर मैं भी खूबसूरत होती–2
हम सभी पुणे जा रहे हैं। विनय सितारा को सीधा दिल्ली ही ले जाएगा क्योंकि इसके काम का पता नहीं वो वापस कब लौट कर आए।
मेरी सास और बाकी सभी रिश्तेदार पुणे चले जाते हैं। विनय मेरे साथ दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठा है। विनय मुझे कहता है कि ये बैग देखो इसमें कुछ खाने का सामान है ,पानी की बोतल है और कुछ पैसे है। अपना ख्याल रखना। ये सुन कर मैं विनय की और देखने लगी । ऐसा देखकर वो बोला तुम डरो मत सब ठीक है मैं बस अभी आता हूं अपना ध्यान रखना । ये कह कर विनय मुझे दिल्ली कि एक स्टेशन पर छोड़ कर चल जाता है। उसका इंतजार करते हुए 15 मिनट हुए फिर आधा घंटा
फिर घंटा और ऐसे दोपहर से शाम हो गई । वो अभी तक नही आया ये सोच कर मैं ट्रेन से उतर गई। मुझे डर लग रहा था कि शायद ...उसने मुझे छोड़ तो नही दिया । मैं भूखी प्यासी उसका इंतजार करती रही पर वो नहीं...
मेरी सास और बाकी सभी रिश्तेदार पुणे चले जाते हैं। विनय मेरे साथ दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठा है। विनय मुझे कहता है कि ये बैग देखो इसमें कुछ खाने का सामान है ,पानी की बोतल है और कुछ पैसे है। अपना ख्याल रखना। ये सुन कर मैं विनय की और देखने लगी । ऐसा देखकर वो बोला तुम डरो मत सब ठीक है मैं बस अभी आता हूं अपना ध्यान रखना । ये कह कर विनय मुझे दिल्ली कि एक स्टेशन पर छोड़ कर चल जाता है। उसका इंतजार करते हुए 15 मिनट हुए फिर आधा घंटा
फिर घंटा और ऐसे दोपहर से शाम हो गई । वो अभी तक नही आया ये सोच कर मैं ट्रेन से उतर गई। मुझे डर लग रहा था कि शायद ...उसने मुझे छोड़ तो नही दिया । मैं भूखी प्यासी उसका इंतजार करती रही पर वो नहीं...