...

14 views

सच्चाई आपके सामने
हर जगह है सच्चाई,
सोने कि तरह चमकती.
लेकिन सच्चे मनुष्य के बिन,
ये दिखती नही.
सच्चाई आपके सामने,
ये वो धागा है जो अपनों,
और दूसरों को बाँधे रखता है.
टुटा तो कईओं के दिल तोड़ता है,
बांधने से इस में गाँठ आ जाती है,
सच्चाई आपके सामने,
कईओं को इसने मंजिल तक पहुंचाया है,
और कईओं मंजिल से नीचे रखा है.
अनन्त है सच्चाई......