...

2 views

सोशल मीडिया आधुनिक जीवन का सहारा
अपने कर्तव्यों का पालन करने में इतनी व्यस्त थी सरिता कि उनकी बेटियां कब बड़ी हो गई उन्हें पता भी नहीं चला।आंख तो तब भर आई जब उन्हें उनकी छोटी बेटी
की बिदाई करनी थी। दरअसल दो दिन बाद उनकी बेटी अमेरिका शिफ्ट हो रही थी।अब मेरा समय कैसे कटेगा
ये सोच कर उनकी आंखें छलछला आई....!!
जब से होश संभाला है तब सिर्फ और सिर्फ जिम्मेदारियां में ही उलझी रही अब जब फुर्सत मिल रही है तो मन कांप उठा हैं। अकेले रहने की आदत नहीं थी उन्हें ना ही कभी वो इस बारे मे ध्यान ही दिया...