...

2 views

हर किसी को किसी बड़े का साथ चाहिए
हर किसी को किसी बड़े का साथ चाहिए पर उस विराट परमात्मा से जिसने नाता जोड़ लिया जिसने जान लिया की मृत्यु ही सत्य है और उसका गोद ही शाश्वत है ।

फिर उसे कोई चीज़ कैसे डगमगा सकती है ।
यहां जो है वह क्षण भर के लिए रहने वाला है ।

बस इतना समझ ले उस परमात्मा ने हमे थामा हुआ है और वही हमे चला रहा है जब उसने थामा ही है तो चिंता किस बात की फिक्र किस बात की यदि फिक्र है तो इतना है की हम अपने आप को उस परमात्मा से भी अगल समझ बैठे है बड़ा समझ बैठे मैं हूं का भान जो हमे उस परमात्मा से अलग करता है ।।

परमात्मा कोई दूसरा नहीं आप ही के अंदर हुपा हुआ दर्शक है जो सिर्फ देखने वाला है ।

यह तो समस्त कार्य प्रकृति का भौतिकी का है वह तो उसका भी दर्शक है । वह न तो भोगता है और न ही कर्ता। वह तो सिर्फ शाक्षी है यही उसका मूल स्वभाव है ।

बाकी तो सारा जगत एक नाटक है
नाटक एक अच्छा मंत्र है जब भी कुछ कहने आए एक नाटक जब भी कुछ देखो नाटक चल रहा है हर चीज़ एक नाटक ही है ।

और इस नाटक को हम सीरियस मान लेते है यह हमारी दिमागी बीमारी है सीरियस होने वाला खुद को ही भीतर से पीटने लगता है ।। #thyogi #yogisonu #parkti #darshan #shastr