...

34 views

कुछ अनुभव...
ये कहानी है उस topic पर जो हम सभी ने कभी न कभी तो face किया ही होगा
दरअसल हमारे गांव में एक बात कहीं जाती है कि वर्तमान युग ऐसा हो गया है कि किसी से बातें करने का कोई मतलब नहीं रह गया है और यह बात हमारे गांव क्या वर्तमान युग में हर स्थिति पर भी यह लागू होती है क्योंकि हम पूरी कोशिश करते हैं कि हम वह बता सके जो हमारे मन में है पर समझने वाला तो उसे वैसे ही समझेगा जैसा उसको समझाना होता है..
यह बात हम सभी पर लागू होती है क्योंकि हम भी तो किसी बात को इस तरीके से समझेंगे जिस तरीके से हम समझाना चाह रहे हैं ..इसके साथ-साथ एक और बात जो आपने सुनी होगी कि जब भी हमें अपनी बात रखने से पहले यह लगता है कि हमारी बात सामने वाले को hurt कर सकती है तो अक्सर हम यह कहते हैं ' बुरा नहीं मानिए प्लीज ' पर important यह होता है कि इस लाइन के बाद आपने बात कही, वह क्या थी.. क्योंकि कुछ बातें ऐसी भी होती है कि जिसका कोई वास्ता...