...

11 views

लौट आओ यार
आजाओ लौट कर तुम ... आज भी वोडका गाड़ी में तुम्हारे लिए रखी है। आज भी मिल्क केक की खुशबू हमेशा गाड़ी में आती है .. बगल की सीट आज भी वैसे ही खाती है...आज भी तुम्हारा हाथ मेरे कंधे पर महसूस होता है.....तुम्हारे मोबाइल के सांग्स आज भी मेरे गाड़ी में बजते है...वो भोजपुरी सांग्स सिर्फ तुम्हारे लिए ही हम सुनते है...

तुम्हे पता है ना अब तो मैंने पीना भी कम कर लिया है फॉर्मल से कैसुअल ड्रेसिंग भी कर ली है... तुम्हारी लिए गाड़ी भी लेनी है... उससे अच्छी वाली...तुम उसको दिखा सके...गाड़ी भी चलानी सिखानी है मैन Driver बुला लिया है .. फॉर्मल पहनने के लिए प्रेशर नही करँगा आपको फ्रॉक भी दिलाऊंगा....बस आजाओ बाबू... आज भी थावे के मेले की बात करनी है... साथ ड्राइव करके एक बार चलना है .. सब आज भी वैसे ही है सिर्फ तुम पास नही हो बाबू.. बस कही से भी आजाओ तुम plzz