*** एक मिलन ***
" एक व्यक्ति जिसका नाम मेहुल हैं , वो रोज दिनचर्या व्यस्त रहता हूं , वो घर में अकेला रहता है , वो सुबह अपने काम पे जाता और रात होने पर घर वापस आता जाता है , उसके पास एक कार होता है जो होंडा सिटी होता है , वो आये दिन अपने दिनचर्या के गाड़ी का इस्तेमाल करता रहता जौसे बाजार जाना आना हो या दफ्तर आना जाना हो , वो अपने गाड़ी का इस्तेमाल करता है , वो रोज अपने समय से सुबह दफ्तर जाता और रात को शाम होते 7:00 छुट्टी लेकर घर वापस आ जाता था । एक ऐसा हुआ की दफ्तर से निकलते घर के लिए तेज बारिश होने लगी , और बारिश तेज सुरु होने के साथ प्रचंड हवा और बिजली करने लगी , और घनघोर बारिश और हवाये चलने लगी ,
जिस रास्ते वो घर आता जाता था , आधे रास्ते के बाद एक पुल परता था ।
जब वो आधे रास्ते तक आया पुल के पास तो देखता है कि आंधी तुफान और बेजोड़ बारिशों के कारण पुल का आधा हिस्सा गिर के बह चुका रहता है बारिश और नदी के तेज धार के बहाव के साथ ।
ऐसे जब वो पुल के...
जिस रास्ते वो घर आता जाता था , आधे रास्ते के बाद एक पुल परता था ।
जब वो आधे रास्ते तक आया पुल के पास तो देखता है कि आंधी तुफान और बेजोड़ बारिशों के कारण पुल का आधा हिस्सा गिर के बह चुका रहता है बारिश और नदी के तेज धार के बहाव के साथ ।
ऐसे जब वो पुल के...