...

11 views

गाय और शिष्टाचार
दिनाँक 23 जुलाई सन 2019 को भईया प्रातः 6:30 बजे गाय ने हमको रेल दिया । कारणवश हमारे बायें हाथ की एक हड्डी जो कि बीच वाली उंगली को हाथ से जोड़ती है , बीच से टूट गई । इसकी पिछली रात हम हनुमान जी की आराधना में रात्रि ठीक 12:00 बजे लीन थे । कहा जाता है कि रोज़ रात 12:00 बजे से 3:00 बजे तक हनुमानजी लंका में होते हैं और इस समय इनकी पूजा नही करनी चाहीये , अशुभ परिणाम मिलते हैं । हमको ये बात हमारी पत्नी ने पूजा के बाद बताई । परिणाम के बाद से हमको इस पर यानी पूजा के नियम पर पूरा यकीन हो चुका है । पाठकों को यदि न हो तो वह एक्सपेरिमेंट के लिए स्वतंत्र हैं ।
आप सब जानते ही हो की दिल्ली के लगभग सब प्राणी आप जैसे ही हैं । गाय ने बच्चा दिया था और समय पर उचित देखभाल न होने के कारण वो सबको सड़क पर ठेलते हुए आ रही थी । हम आफिस की कैब का उल्टी तरफ मुँह किये तिराहे पर रोज़ की तरह इंतज़ार कर रहे थे । आने वाली विपत्ति से हम एक दम अनजान थे । गाय पीछे से अचानक हमको रेली । अचानक रेले जाने की वजह से हम भी पलट के गाय को मरकही समझ के हौंक दिये । गाय बौखला गई फिर सामने से गाय हमको हौंकी और इस धक्कम धक्की में बीच वाली हड्डी टूट गई । कलाई में भी मोच आई और दाहिनी पसलियाँ भी बजने लगी । जब हड्डी टूटी तब हमने गाय के साथ नवजात बछड़ा देखा । हमे जब समझ आया कि गाय की समस्या क्या है तब हमने गाय से माफी मांग उनसे विदा होने को कहा । हैं तो हम भी भैया थोड़ा बैल बुद्धि । वो भूखी थी इसलिए वहाँ से अधिक दूर नही गई । थोड़ी ही दूर जाकर खड़ी हो गई । फिर उनके पति नन्दी जी भी आ गए मौके पर ।
हादसे के एक दिन पहले सोमवार था । सोमवार को हम और हमारी पत्नी अनाज नही खाते हैं और कोशिश करके महादेव जी के दर्शन ज़रूर करते हैं । हादसे से पहले भी यहीं किया गया था । सावन का सोमवार था और तब हम मदनपुर खादर नामक स्थान जो कि सरिताविहार में है के निवासी थे । वहीं पर शिव जी का 100 वर्ष पुराना प्राचीन मंदिर है । हमने हमारी पत्नी के साथ मन्दिर में दर्शन किये पर शायद कुछ विधियाँ अनज़ाने में गलत हो गईं । जैसे पहले से सजे शिवलिंग पर बिलपत्र अर्पित करने के चक्कर में कुछ पुष्प साजो सज्जा के साथ शिवलिंग से नीचे सरक गए । पुजारी के बिगड़ने पर बात बनाने के लिए हम नाममात्र दक्षिणा दे बैठे । गाय को खिलाया जाने वाला अरगासन हम नन्दी महाराज को खिला बैठे ।
ये वहीं नन्दी जी थे जिन्हें...