एक किरदार जो मेरी डायरी में रहता है
मेरी डायरी.... में एक किरदार रहता है जो
हमेशा मेरे साथ चलता है।
अंधेरों में,
उजालों में,
मेरे दिमाग को खुरचता है
कभी दिलों में आग भरता है
कभी प्यार..!
मैं जब भी दुखी होती हूं मेरा मन
उफनता है
बिखरता है
तो मैं लिखती हूं
और हमेशा की तरह मुझे नया रास्ता...
हमेशा मेरे साथ चलता है।
अंधेरों में,
उजालों में,
मेरे दिमाग को खुरचता है
कभी दिलों में आग भरता है
कभी प्यार..!
मैं जब भी दुखी होती हूं मेरा मन
उफनता है
बिखरता है
तो मैं लिखती हूं
और हमेशा की तरह मुझे नया रास्ता...