...

21 views

बारिश के मौसम में!
बारिश इतना अच्छा लगता है मुझको कि मैं उसमें भींग जाऊं।बारिश में मिश्रित मिट्टी की सौंधी-सौंधी खुशबू मेरे मन को लुभा जाती है,जैसे मानो मेरा मन प्रफुल्लित हो उठता है,दिल चहक उठता है,मन में ग़ज़ब की शांति छा जाती है।
ठंडी-ठंडी हवाएं जब मेरे तन को छूती है तो मानो जैसे कि मेरी आत्मा तृप्त हो जाती है,और,बारिश की मीठी-मीठी बूंदे होठों से सरक के लब पे जब आती है,तब तो अलग ही मज़ा है,पर,जब अगर अम्लीय-बारिश या एसिड-रैन ना हो!
बारिश कुदरत की देन है,इसकी इज़्ज़त हर मानव को करनी चाहिए,पर,आज-कल के मानव के कर्म से,फैक्ट्रियों की दखलअंदाज़ी से प्रकृति को बहुत नुकसान होता है,इससे मौसमों के वक्त में हेर-फेर हो जाती है,पर,ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि प्रकृति की धारा संतुलित हो जाएं,और,सब समय पे बारिश का आनंद ले पाएं।
मैं तो जा रहा हूं,बारिश में नहाने,अच्छा अब मैं चलता हूं,फ़िर बाद में मिलते हैं...

#rain #abdsto #laistory #rainy
© Abdul Ahad GujBihari