अनपढ़ बानी
आज के जमाने में कौन अनपढ़ होता है पर जिनके भाग ही फूटे हों उनके लिए पढाई लिखाई शब्द सुनना तो जैसे सपना हो।जी हाँ है एक लड़की जिसे मैं जानता हूँ इतनी खूबसूरत जैसे एक बार कोई देख ले तो नजर ना हटे चाँद से उसकी तुलना कर दूं तो उसमें कोई अती शोकती न होगी जैसे...