...

7 views

मिस रॉन्ग नंबर - 6
#रॉन्गनंबर

~~~~ पार्ट 6 ~~~~

(जीत फोन आए लड़की की मदद के लिए निकलता है~~~~)

आखरी पल~~~~

सुबह की तेज गरम सूर्य की किरणे जब चेहरे पर चुभने लगी तब जाकर जीत की नींद टूटी... ! कितना बजा ??? अरे.... दिमाग ने एक झन्न सा एहसास करवाया....! वो लड़की...??? जीत एक तेज झटके के साथ उठ बैठा ।

अब आगे~~~~

ओह्ह्ह.... ये अब भी सो रही है ।
अब उसकी सांसे बिल्कुल नॉर्मल इंसान की तरह चल रही थी....!
अरे... ये तो...