my missing friend
एक दिन की बात है, हमारे गांव में मेला लगा था। मैं और मेरा दोस्त रामू हम दोनो साथ मेले में घूमने गए थे।हम मेला घूम रहे थे,तभी रामू बोला की यार मुझे ऐसा लग रहा है की कोई हमे बहुत देर से देख रहा है और पीछा कर रहा है । मेने उसकी बात को टालते हुए कहा कि ये बस तेरा वहम है यहां इतनी भीड़ है बस इसलिए तुझे ऐसा लग रहा है।उसके बाद हमने कुछ सामान खरीदा और अपने -अपने घर के लिए निकल गए । जैसे की घर पहुंचते काफी देर हो गई थी तो मैने घर पहुंचकर हाथ मुंह धोया और खाना खाकर जल्दी ही सो गया क्युकी मेले में घूमने की वजह से में काफी थक गया था ।
अभी सुबह के 6 बज रहे थे, मैं अभी भी सो रहा था, शायद...
अभी सुबह के 6 बज रहे थे, मैं अभी भी सो रहा था, शायद...