...

2 views

संघर्ष की वर्णमाला
क- काम पर जाते माता पिता
ख- खोज में निकले घर के सुख को
ग- गर्व से कुछ कमा कर
घ- घर को लौटना चाहते है
च- चारो ओर है तेज धूप
छ- छाया नही है कहीं
ज- जल भी न था उनके समीप
झ- झरने सूखे उम्मीदों के
ट- टूटी आशा जीवन की
ठ- ठहर कर बीच रास्ते में
ड- डर गए वो उष्णता से
ढ- ढक ले कोई बादल सूरज को
त- तब ही आराम मिले
थ- थम जाए शोले बरसने
द- दोपहर की इस घूप में
ध- धधकती हुई यह धरती
न- नही देती तन को आराम
प- पल पल परिवार की चिंता में
फ- फिरते जगह जगह सुबह से शाम
ब- बन जाये काम मिल जाये कुछ दाम
भ- भर जाए पेट बच्चों का
म- मन की व्याकुलता कम न हो
य- यह समय बड़ा कठीन आया
र- रोज कठिन परिश्रम करते
ल- लपटों से जलाते अपने तन को
व- वही रोज काम की मेहनत
श- शहद सी लगे अपने मेहनत की रोटी
ष- षष्टी सा सुख पाया
स- सहज सुलभ हो जीवन सबका
ह- हम सबकी है यह कामना
क्ष- क्षीरसागर सा सुख मिले
त्र- त्रिलोक की खोज करें
ज्ञ- ज्ञान पूर्ण हो यह जीवन
श्र- श्री चरणों मे नित्य यही प्रार्थना
संजीव बल्लाल
© BALLAL S