...

2 views

Three helps by me (part-3)
एक आदमी बहुत बुरी हालत में खून से लथपथ , जख्मी सडक पर पडा था। उसका एक्सीडेंट हो गया था। उस लडके ने पूछा तो पता चला कि आधे घंटे पहले एक गाडी ने इसका एक्सीडेंट कर दिया और ड्राइवर फरार हो गया। तब से ही बहुत सारे लोग यहां खडे हैं। परंतु पुलिस केश के डर से कोई भी आगे नहीं आ रहा। सडक पर उस घायल पडे लडके को देखकर उसे अपनी याद आती है जब वह अस्पताल में बिस्तर पर तडप रहा था और उस महिला की मदद के कारण उसे यह नई जिंदगी मिली है और साथ ही साथ वह बात भी याद आती है कि जब भी मौक़ा मिलेगा वह किसी मजबूर की मदद जरूर करेगा। वह मन ही मन सोचता है...