...

7 views

सूरत पर सीरत भारी
ये कहानी दो जुड़वां बहनों की है
एक सांवली और दूसरी दूध सी गोरी।
जब पैदा हुई तो घर में मानों ख़ुशी की लहर दौड़ गई। मिठाईयां, बधाईयां और रिश्तेदारों का आना जाना घर पर। सब कुछ कितना अच्छा लग रहा था। पर जैसे जैसे दोनों बढ़ने लगी,तो मां के मन में एक चिंता घर कर गई कि बड़की तो रंग रूप में सांवली निकली,अब आगे जा कर कौन करेगा इससे शादी? वहीं छुटकी,नैन - नक्श में एकदम महारानी जैसी। जब कभी साथ में दोनों खेलती तो यूं लगता जैसे सूर्य और चंद्रमा की जोड़ी। देखने वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि...