...

1 views

zombie in dream 1
ये कहानी मेरे सपने की है जो आज मैने देखा।
कल रात को मैं करीब 10:00–10:30 के पास मैंने फोन को साइड में रख कर सोने के लिए करवट ली।

इसके बाद जब मैंने आंख खोली तो सुबह के पूरे 5:00 बजे थे । मैं जल्दी से उठी और फोन को चार्ज में लगा दिया क्यूंकि मेरे पास अपने फोन का चार्जर नही है ।

मैं चोरी से अपनी भाई और बहन के चार्जर के साथ फोन को चार्ज करती हूं । फोन चार्ज लगाने के बाद मैने मन में सोचा कि सभी तो 6:30 के पहले नही उठेंगे ।

तब तक फोन पूरा चार्ज हो जायेगा । इसके बाद मैं फिर से गहरी नींद में सो गई और आंख खोली तो सीधा मोबाइल के पास गई ।

मोबाईल 91%...