...

2 views

हमारी मां(२)
हम तीनों भजन सुनते और गाते बैठ गये।मम्मी को इसमें बहुत आनंद आता था।
बाद में भजन गाने वाली महिला ने अपनी आप बीती सुनाई"कुछ वर्ष पहले उनके पति उन्हें छोड़ कर चले गये थे।वे बहुत उदास रहती थीं।कुछ वर्ष बीत जाने के बाद उन्हें किसी ने बाबा के बारे में बताया।उन्होंने मन्नत मानी लीं।अगर उनके पति घर आ जाएं तो वे भी शिर्डी आएंगीं।
एक दिन घर के सामने कोई साधु ,बाबा के नाम से‌ भिक्षा मांग ।रहा था।उन्होनें बाहर...