...

83 views

The online accident (part-2)
..... रिया के घर से वापस आने के बाद श्रुति ने सोचा कि उसे भी इस तरह सोशल मीडिया पर अपडेट रहना चाहिए। जिससे कि वो अपने सभी दोस्तो के साथ बाते कर सके दूसरी तरफ श्रुति को पेंटिंग का बहुत भी शौक था। उसने सुना भी था। कि दुनिया के सभी पॉपुलर पेंटर्स अपनी पेंटिंग को सोशल मीडिया पर भी अपडेट करते है। यह सोचकर उसने भी friends app का यूज करना चालू कर दिया। उसने अपनी बनाई हुई काफी पेंटिंग्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी शुरू करती दि। जिसका उसे काफी अच्छा व्यू मिलने लगा । लोग उसकी पेंटिंग्स को पसंद करते थे। जिससे श्रुति का उत्साह बड़ने लगा। कुछ समय बाद श्रुति की मुलाकात आरव नाम के एक लड़के से हुई। जो friendsapp पर ही था।...