...

11 views

हम आपके हैं कौन
गली के नुक्कड़ पर पान की दुकान पर मीठा पान खाकर इतराते हुए कुबेर का आत्मविश्वास आसमान छू रहा था। हवा में हल्की सी लहराते हुए, उनके कदमों में एक नई ऊर्जा थी। अचानक उनकी नजर पड़ी रिक्शे पर बैठी हुई मीना पर, जो अपनी चमकदार आंखों से चारों ओर देख रही थी।

कुबेर का दिल ने उनसे कह ही डाला, "हम आपके हैं कौन?" और उनका यह सवाल गली में एक तहलका मचा गया।

मीना ने अपने कान से इयरफ़ोन निकालते हुए कुबेर को ऐसे देखा, जैसे वो किसी अजीब ग्रह से आए हों। 
उसने कहा, "क्या बोले? एक बार फिर से तो कहो!"

इस पर कुबेर का आत्मविश्वास थोड़ा हिला, लेकिन उन्होंने दोबारा साहस जुटाया और जोर से बोले, "हम आपके हैं कौन?"

गली के सारे दुकानदार और राहगीर इस नाटक को देख रहे थे। पान की दुकान वाला भी पान को बीच में ही छोड़कर यह दृश्य देख रहा था। मीना ने कहा, "अच्छा,...